लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनभागीदारी के साथ दिया जाएगा राष्ट्रीय एकता का संदेश

सरदार पटेल की जयंती की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पदयात्रा, जनजागरुकता कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

पौड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत के लौह पुरुष नहीं, बल्कि एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनकी जयंती को जनभागीदारी से जोड़कर मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जिले में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक राष्ट्रीय एकता एवं जनजागरुकता पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों में एकता, अनुशासन, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी/जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी रविन्द्र फोनिया को निर्देश दिए कि शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पदयात्रा के लिए मार्ग निर्धारण, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सीय सहायता और यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने जनसहभागिता को सशक्त बनाने के लिए युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी पदयात्रा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ के सदस्यों, विद्यालयों-कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी शामिल किया जाय, ताकि कार्यक्रम व्यापक जन आंदोलन का रूप ले सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मार्ग में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाय।

उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों, कॉलेजों में युवाओं के बीच युवा उत्तराखंड, आत्मनिर्भर भारत जैसी थीम पर वाद-विवाद, निबंध, भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं ताकि नयी पीढ़ी सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझ सके।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की सफलता के लिए पारस्परिक समन्वय और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि जिले में सरदार पटेल की जयंती गरिमापूर्ण, प्रेरणादायक और यादगार ढंग से मनायी जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, एसीएमओ विनय कुमार त्यागी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *