निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी खैरी कलां का 21वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

खैरी कलां (ऋषिकेश): निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, खैरी कलां का 21वां वार्षिक समारोह आज हर्षोल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज, प्रबंधक संत बाबा जोध सिंह जी महाराज, मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस. मान (अध्यक्ष एवं संस्थापक, दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. रिचा चोपड़ा (असिस्टेंट प्रोफेसर, आई.आई.टी. खड़गपुर) एवं डॉ. इंदु वर्मा (नेशनल डायरेक्टर, विस्टा माइंड फाउंडेशन) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं गुरबाणी शबद कीर्तन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मधुर मेलोडी सॉन्ग “सांसों की माला पर सिमरूं मैं तेरा नाम” से हुआ। इसके पश्चात “विकसित भारत” की थीम पर आधारित नृत्य-नाटिका ने राष्ट्र निर्माण, सकारात्मक सोच और सामाजिक मूल्यों का सशक्त संदेश दिया। कथक फ्यूजन क्लासिकल डांस ने शास्त्रीय गरिमा और आधुनिक अभिव्यक्ति का सुंदर संगम प्रस्तुत किया, वहीं पौराणिक कथा पर आधारित नाटक ‘भगत पुंडरीक’ का मंचन अत्यंत सराहनीय रहा। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान भांगड़ा नृत्य ढोल की थाप पर जोश और तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण बना और कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने मंच से सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “ज्ञान दीपक” का भव्य विमोचन किया गया।

वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों सलोनी राजभर, रितु कुमारी एवं सिया कटारिया को पुरस्कार एवं नकद राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 10 की छात्राओं तन्वी पोखरियाल, वैष्णवी एवं दीपिका को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इनके अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण ने विद्यालय और नगर का गौरव बढ़ाया। इस वर्ष कॉक ट्रॉफी के लिए श्रवण सदन के विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया और उन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई।

विद्यालय की निरंतर प्रगति, उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा सम्मानित किया गया, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व और समर्पित सेवा का प्रमाण है।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास एवं संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने विद्यालय संस्थापक, प्रबंधन, शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ के निस्वार्थ प्रयासों की सराहना करते हुए कामना की कि निर्मल आश्रम संस्था दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करे और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों तक शिक्षा की रोशनी निरंतर पहुँचती रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती ज्योति पंवार तथा कक्षा 12 के प्रभात कुमार एवं अनुष्का उनियाल ने किया। कार्यक्रम को सफल दिशा-निर्देश प्रदान करने में संगीत विभाग से श्रीमती दीपमाला कोठियाल, सरदार गुरजिंदर सिंह एवं प्रदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डग ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महंत बाबा राम सिंह जी महाराज द्वारा अतिथियों को आशीर्वाद स्वरूप सिरोपा भेंट किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का गरिमामय समापन हुआ।

समारोह में डॉ. एस.के. वर्मा, श्री सत्येंद्र जी, डॉ. एस.एन. सूरी, श्रीमती रेनू सूरी, महेंद्र सिंह, निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट के जनरल मैनेजर डॉ. अजय शर्मा, चरणजीत सिंह, सरदार हरमन सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, विनोद बिजल्वाण, सोहन सिंह केंतूरा, दिनेश पैन्यूली, एन.डी.एस. प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी, फुटहिल्स एकेडमी प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता रतूड़ी, सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति पांडे, सरदार दलजीत सिंह गुलाटी, पूर्व ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल जी, ग्राम प्रधान श्रीमती शबनम देवी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *