‘कांतारा चैप्टर 1’ का हिंदी वर्जन बना सुपरहिट, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। साउथ की इस फिल्म ने पैन इंडिया स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अब यह हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी नया इतिहास रच रही है।

फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन अब तक लगभग 600 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है, जबकि हिंदी बेल्ट में यह 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है।

हिंदी ऑडियंस का अटूट प्यार, चौथे हफ्ते में भी मजबूत पकड़

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से अब तक 209 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि चौथे हफ्ते में भी अन्य भाषाओं की तुलना में हिंदी में इसकी कमाई तेज़ी से बढ़ी है।

फिल्म ने पिछले वीकेंड में शुक्रवार को 3.50 करोड़, शनिवार को 4.25 करोड़, रविवार को 4.19 करोड़, सोमवार को 1.85 करोड़ और मंगलवार को 2.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह प्रदर्शन तब है जब बॉलीवुड की नई रिलीज़ फिल्में ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में मौजूद हैं।

वैश्विक स्तर पर 900 करोड़ के पार, अब 1000 करोड़ क्लब की ओर

वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब तक 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी और यह 2022 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है।

ओटीटी पर कब आएगी फिल्म?

फिल्म की थिएट्रिकल सफलता के बीच अब दर्शक इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ 31 अक्तूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिलहाल इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म का हिंदी वर्जन ओटीटी पर तभी उपलब्ध होगा, जब यह सिनेमाघरों में आठ हफ्तों का रन पूरा कर लेगी।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *