इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्करी– द स्मगलर्स वेब’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्म ‘हक’ के बाद अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर एक दमदार भूमिका में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘तस्करी– द स्मगलर्स वेब’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में तस्करी की अंडरवर्ल्ड, चालाकी भरे खेल और कानून से टकराव की रोमांचक झलक दिखाई गई है, जिसमें इमरान हाशमी एक सख्त कस्टम अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में दिखी तस्करी के खिलाफ जंग
2 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में इमरान हाशमी को एक कस्टम अधिकारी के रूप में दिखाया गया है, जिन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है। हालांकि, देश में बढ़ती तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ईमानदार अधिकारियों की जरूरत पड़ती है, जिसके चलते इमरान हाशमी समेत तीन अधिकारियों का सस्पेंशन रद्द कर दिया जाता है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है तस्करी के बड़े नेटवर्क और इसके मास्टरमाइंड, शरद केलकर के साथ टकराव की ओर।

कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस
ट्रेलर में इमरान हाशमी अपने गंभीर और सख्त अंदाज में प्रभावित करते नजर आ रहे हैं। अमृता खानविलकर उनकी सहयोगी भूमिका में दिखाई देती हैं, जबकि शरद केलकर विलेन के किरदार में मजबूत छाप छोड़ते हैं। नंदीश सिंह संधू सहित अन्य कलाकारों का अभिनय भी ट्रेलर में प्रभावशाली दिखता है।

कब और कहां होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि अब सब कुछ स्कैन होगा।” सीरीज ‘तस्करी– द स्मगलर्स वेब’ 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

स्टारकास्ट और शूटिंग लोकेशन
सीरीज में इमरान हाशमी, शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स ने ग्लोबल तस्करी नेटवर्क की सच्चाई को दर्शाने के लिए कई देशों और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर शूटिंग की है, जिससे कहानी को और अधिक यथार्थवादी बनाया गया है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *